सोनभद्र, जुलाई 27 -- अनपरा,संवाददाता। एमईआईएल अनपरा सी बिजलीघर की 600 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई से रविवार सुबह उत्पादन बंद करना पड़ा है। तकनीकी कारणों से सुबह 08:12 पर बंद इस इकाई को चालू करने की पुरजोर कोशिशें जारी है। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक इस इकाई से 29 जुलाई तक पुन: उत्पादन की सम्भावना जतायी है। इससे पूर्व एनटीपीसी सिंगरौली बिजलीघर की भी पांच सौ मेगावाट क्षमता की सातवीं इकाई को ब्वायलर में तकनीकी खराबी के बाद बंद करना पड़ा था जिससे सोमवार तक उत्पादन की सम्भावना है। 2590 मेगावाट की छ: इकाइयां करायी बंद सूबे में बारिश के कारण बिजली की खपत एक बार फिर बुरी तरह लुढ़क गयी। इसका सर्वाधिक उसर उत्पादन निगम की महंगी बिजली पैदा कर रही इकाइयों पर पड़ा।शनिवार देर रात्रि में हरदुआगंज की 610 मेगावाट की सातवीं,आठवीं और नौवीं इकाइयां रिजर्व शटडा...