सोनभद्र, दिसम्बर 18 -- अनपरा,संवाददाता। एमईआईएल अनपरा सी बिजलीघर की बुधवार देर रात्रि में लगभग 22:35 पर तकनीकी कारणों से बंद हुई 600 मेगावाट की पहली इकाई को 12 घंटो के गुरुवार सुबह 08:16 पर सफलता पूर्वक सिंक्रोनाइज कर लिया गया है। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक अनपरा सी बिजलीघर से दोपहर तक पूर्ण क्षमता से विद्युत उत्पादन जारी हो गया था। इसी बीचे उत्पादन निगम के ओबरा सी बिजलीघर की इकोनोमाइजर ट्यूब लिकेज से बंद 660 मेगावाट की पहली इकाई को भी गुरुवार सुबह 06:08 पर सिंक्रोनाइज कर लिए जाने की जानकारी सिस्टम कंट्रोल ने दी है। यह इकाई 16 दिसम्बर को ओबरा सी उन्नाव पारेषण लाइन के जर्क से ट्रिप होने के कारण बंद हो गयी थी जिसे 17 दिसम्बर को 5:25 पर चालू किया था लेकिन इस बीच तकनीकी कारणों से यह तड़के 01:40 पर फिर ट्रिप हो गयी। इस बीच अनपरा बिजलीघर की पांच...