सोनभद्र, अगस्त 26 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद। एनसीएल बीना आवासीय परिसर स्थित कृष्णशिला स्टेडियम में बीते रविवार से चल रही चार दिवसीय जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में अनपरा और बीना जूनियर के बीच फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को पहला मैच रॉबर्ट्सगंज और अनपरा जूनियर के बीच हुआ।जिसमें अनपरा जूनियर ने तीन गोल मारकर मैच जीत लिया। वही दूसरा मैच बीना जूनियर और ओबरा के बीच हुआ। जिसमें बीना के लाला अग्रहरी ने एक गोल मारकर मैच जीत लिया।बुधवार को अनपरा जूनियर और बीना जूनियर के बीच फाइनल मुकाबला होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...