सोनभद्र, जुलाई 3 -- अनपरा,संवाददाता। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जनपद पुलिस के चलाये जा रहे अभियान में अनपरा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के नेतृत्व में की अनपरा पुलिस की कार्रवाई में एक बोलेरो वाहन से लगभग तीन लाख रुपये का 11 किलो से अधिक गांजे की खेप पकड़ी है। बोलेरो से जा रहे एक तस्कर को दबोच लिया गया लेकिन दो मौके से फरार हो गये जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को थाना अनपरा की पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुबरी पहाड़ी की ओर से एक बोलेरो सफेद रंग वाहन संख्या- यूपी 64 एएन 4546 आ रही है, जिसमें तीन लोग नाजायज गांजा लेकर सप्लाई करने दुरासिनी माता मंदिर औड़ी की ओर जाएंगे। इस सूचना पर क्षेत्राधिकार पिपरी अमित कुमार की अगुवाई में थाना अनपरा ...