सोनभद्र, अगस्त 11 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा के बिजलीघरों से सोमवार को लगभग 1310 मेगावाट की भारी थर्मल बैकिंग करायी गयी। दोपहर में भी 17 हजार मेगावाट के नीचे पहुंची बिजली खपत को देखते हुए सिस्टम कंट्रोल के निर्देश पर बेहद सस्ती तापीय बिजली देने वाले उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर का उत्पादन 810 मेगावाट कम कराया गया। एमईआईएल के अनपरा सी बिजलीघर को भी इस दौरान लगभग 500 मेगावाट उत्पादन कम करके मशीने चलाने को कहा गया। ओबरा बिजलीघर की दो सौ मेगावाट की 13वीं इकाई और ओबरा सी की 660 मेगावाट की पहली इकाई तकनीकी कारणों से बंद हो जाने के कारण इस बिजलीघर से हालांकि थर्मल बैकिंग नही करायी गयी लेकिन इस दौरान प्रदेश के कमोबेश सभी बिजलीघरों से उत्पादन कम कराया गया। सिस्टम कंट्रोल का कहना है कि जुलाई माह में अभी तक बिजली की रोजाना औसत खपत बीते साल जुलाई से ...