सोनभद्र, फरवरी 14 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की बीते 11 फरवरी को बंद हुई पांच वीं इकाई को गुरुवार शाम 18:38 पर सफलता पूर्वक सिंक्रोनाइज कर लिया गया। देर रात्रि में इस इकाई से लगभग पूर्ण क्षमता के साथ प्रदेश को बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी।इससे पूर्व 11 फरवरी को ही फरनेस प्रशेर बढ़ने के कारण बंद की गयी ओबरा बिजलीघर की भी 200 मेगावाट की नौंवी इकाई को 11:43 पर चालू कर लिया गया था। इस बीच मार्च की गर्मी शुरू होने से पूर्व बिजलीघरों की अनुरक्षण एवं तकनीकी कारणों से बंद चल रही इकाइयों को युद्ध स्तर पर कार्य कर चालू करने के निर्देश प्रबन्धन ने जारी कर दिये है। इस क्रम में उत्पादन निगम के अनपरा डी बिजलीघर की बीते दस नवम्बर से बंद चल रही 500 मेगावाट की छठवीं इकाई को चालू करने की उल्टी गिनती शुरू कर दी गयी है। परियोजना...