सोनभद्र, मई 15 -- अनपरा,संवाददाता।भीषण गर्मी से बिजली की खपत में रिकार्ड इजाफे के बीच उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की पांचवीं इकाई को सफलतापूर्वक सिंक्रोनाइज कर लिया गया है। इसी के साथ प्रदेश को सबसे सस्ती तापीय बिजली देने वाले 2630 मेगावाट क्षमता के इस बिजलीघर की सभी सातों इकाइयों से उत्पादन शुरू हो गया है। इस इकाई को बीते 11 मई को 15:12 पर ब्वायलर ट्यूब लिकेज के कारण बंद करना पड़ा था। काफी मश्क्कत के बाद इसे 14 मई को 03 :12 पर चालू किया गया लेकिन उसके बाद एक बार फिर 09:09 पर ब्वायलर ड्रम का प्रेशर हाई होने पर बंद कर दिया गया था किन्तु शीघ्र ही समस्या पर काबू पा लिया गया। इसी के साथ सभी सातों इकाइयों प्रदेश को एक बार फिर बिजली मिलने लगी है। इस बीच प्रदेश में बिजली की पीक डिमाण्ड भी एक बार फिर रिकार्ड 28699 मेवा...