सोनभद्र, जुलाई 7 -- अनपरा,संवाददाता। उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर की 210 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई चालू हो गयी है लेकिन इस बीच ओबरा की 12वीं इकाई को तकनीकी कारणों से बंद करना पड़ा है। बीते पांच जुलाई को बंद हुई अनपरा की दूसरी इकाई को देर रात्रि में लाइटअप कर लिया गया था और सोमवार सात जुलाई की सुबह 11:42 पर इस इकाई को सफलता पूर्वक सिंक्रोनाइज कर लिए जाने की जानकारी प्रबन्धन ने दी। इस बीच निगम प्रबन्धन ने बिजलीघरों की बंद इकाइयों को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिये है। इसी कारण से अनपरा बिजलीघर की 210 मेगावाट की तीसरी इकाई को भी जो बीते तीन जुलाई को तकनीकी समस्या के कारण बंद करनी पड़ी थी ,को भी चालू करने के पुरजोर प्रयास जारी है। इधर ओबरा बिजलीघर की एक और इकाई से उत्पादन बंद हो गया है। सोमवार सात जुलाई की सुबह 08:57 पर आईडी फैन की बियरिं...