सोनभद्र, जनवरी 30 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा बिजलीघर की 210 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई से गुरुवार 30 जनवरी को उत्पादन शुरू हो गया है। इस इकाई के फरनेस की समस्या से 28 जनवरी को सुबह लगभग छ: बजे उत्पादन बंद करना पड़ा था। इसी के साथ बिजलीघर की छ: नवम्बर से अनुरक्षण पर बंद चल रही पांच सौ मेगावाट की पांचवी इकाई और दस नवम्बर से बंद चल रही इतनी ही क्षमता की छठवीं इकाई का अनुरक्षण मुक्कमल कर चालू करने की कवायद जोर शोर से जारी है। परियोजना प्रबन्धन के मुताबिक फरवरी की पहले पखवाड़े में दोनों ही इकाइयों को सिंक्रोनाइज कर लिये जाने की पूरी उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...