सोनभद्र, जून 28 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा-ओबरा की इकाइयों के तकनीकी कारणों से बंद होने से परेशान सिस्टम कंट्रोल को हालात सम्भालने को महंगी बिजली देने वाली जवाहरपुर की 660 मेगावाट की दूसरी इकाई को चालू कराना पड़ा है। अनपरा बिजलीघर की 210 मेगावाट की तीसरी इकाई से तकनीकी कारणों से शुक्रवार देर रात्रि में लगभग 23:10 पर उत्पादन ठप हो गया था। इससे पूर्व ओबरा की 200 मेगावाट की 11वीं और 13वीं इकाइयां तकनीकी कारणों से बंद चलने से मुश्किलें बढ़ गयी। नतीजतन जवाहरपुर की दूसरी इकाई को रात्रि में चालू करवा कर हालात सम्भालने पड़े है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...