सोनभद्र, जुलाई 29 -- अनपरा,संवाददाता। उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट की चौथी इकाई से उत्पादन बंद हो गया है। इस इकाई को तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार 29 जुलाई की सुबह 11.18 पर बाक्सअप करना पड़ा है। इस इकाई से लगभग 72 घंटे बाद पुन: उत्पादन शुरू हो पाने की सम्भावना प्रबन्धन ने जतायी है। इससे पूर्व सोमवार 28 जुलाई को बिजलीघर की 210 मेगावाट की पहली इकाई को भी तकनीकी खराबी के बाद बंद करना पड़ा था जिसके कारण बिजलीघर से लगभग 710 मेगावाट उत्पादन की कमी हो गयी है। हालांकि इस बीच ओबरा बिजलीघर की बंद चल रही ओबरा ब बिजलीघर की 200 मेगावाट की नौवीं और ओबरा स बिजलीघर की 660 मेगावाट की दूसरी इकाइयों के चालू होने से हालात नियन्त्रण में रहे। बिजली की रोजाना औसत खपत इस बीच बढ़ कर एक बार फिर 584 मियू के पार पहुंच गयी। इस हालात से निपटने के लि...