सोनभद्र, जून 23 -- अनपरा,संवाददाता। बारिश के कारण बिजली खपत घटने का असर अनपरा-ओबरा बिजलीघरों पर रविवार को भी दिखायी दिया। शनिवार को ही 2420 मेगावाट क्षमता की लगभग 15 इकाइयां बिजली की मांग में आयी गिरावट के कारण बंद करवाने के बाद भी बेहद सस्ती बिजली देने वाले अनपरा के साथ अनपरा सी और ओबरा बिजलीघरों से रविवार को 980 मेगावाट उत्पादन कम करवाया गया। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक अनपरा बिजलीघर से लगभग 430 मेगावाट ,अनपरा सी बिजलीघर से 250 मेगावाट और ओबरा बिजलीघर से 300 मेगावाट उत्पादन कम करने को कहा गया है। इस बीच उमस बढ़ने के कारण बिजली की खपत में उछाल की सम्भावना को देखते हुए यूपीएसएलडीसी ने बंद करायी गयी जवहारपुर,पनकी,हरदुआगंज की इकाइयों को किसी भी समय चालू कराये जाने की सम्भावना जतायी है। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक अभी तक रिहन्द जलाशय का जलस्तर ब...