सोनभद्र, फरवरी 24 -- अनपरा,संवाददाता। 1210 मेगावाट क्षमता की चार इकाइयां बंद होने के बाद भी अनपरा-ओबरा बिजलीघरों को सोमवार को लगभग 760 मेगावाट उत्पादन कम करने(थर्मल बैकिंग ) के निर्देश यूपी स्टेट लोड डिसपैच सेंटर ने दिये। इस दौरान उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर की 210 मेगावाट की पहली इकाई अनुरक्षण के कारण बंद होने के बावजूद उससे 513 मेगावाट की थर्मल बैकिंग करवाई गयी। लैंको अनपरा सी बिजलीघर की भी 600 मेगावाट की दूसरी इकाई अनुरक्षण पर बंद थी लेकिन इससे भी 136 मेगावाट उत्पादन कम करने को कहा गया। ओबरा बिजलीघर की भी 200 मेगावाट क्षमता वाली 12वीं और इतनी ही क्षमता की 13वीं इकाई बंद होने पर भी इस बिजलीघर को 111 मेगावाट उत्पादन कम करना पड़ा । सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक बिजली की रोजाना औसत खपत 345 मिलियन यूनिट के इर्द गिर्द होने और पीक डिमाण्ड भी 19...