सोनभद्र, मई 30 -- अनपरा,संवाददाता। प्रदेश की 4961 मेगावाट क्षमता की 18 इकाइयां बिजली की मांग कम होने और तकनीकी कारणों से बंद होने के बाद भी बेहद सस्ती बिजली देने वाले अनपरा-ओबरा बिजली घरों से शुक्रवार को दिन में 522 मेगावाट की थर्मल बैकिंग (उत्पादन कम)करवायी गयी। अनपरा बिजली घर की पांच सौ मेगावाट की चौथी इकाई तकनीकी कारणों से बंद होने पर भी बिजलीघर को 158 मेगावाट उत्पादन कम करना पड़ा जबकि ओबरा सी बिजलीघर की 660 मेगावाट की दूसरी इकाई बंद रहने पर भी इस बिजलीघर से 197 मेगावाट की थर्मल बैकिंग के निर्देश सिस्टम कंट्रोल ने दिये। एमईआईएल अनपरा सी से भी 167 मेगावाट उत्पादन कम करने को कहा गया जिससे ग्रिड फ्रिक्वेंसी नियन्त्रित रखी जा सके। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक उत्पादन निगम के जवाहरपुर और पनकी व घाटमपुर बिजलीघरों से उत्पादन पूरी तरह बंद कराया ग...