सोनभद्र, जनवरी 23 -- अनपरा,संवाददाता। कई स्थानों पर हुई बारिश के कारण बिजली की खपत में भारी गिरावट दर्ज हुई है। बीते 24 घंटो के दौरान बिजली की खपत 384 मियू से भी नीचे जा पहुंची है। नतीजतन अनपरा-ओबरा समेत तमाम बिजलीघरों को ग्रिड बचाने के लिए भारी थर्मल बैकिंग (उत्पादन कम करना) करनी पड़ी। इस दौरान शुक्रवार दिन में इन बिजलीघर को सिस्टम कंट्रोल ने लगभग 1750 मेगावाट उत्पादन कम करवाया। इसमे बेहद सस्ती बिजली देने वाले उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर को 1270 मेगावाट,एमईआईएल के अनपरा सी बिजलीघर को 450 मेगावाट और ओबरा व ओबरा सी बिजलीघरों को480 मेगावाट उत्पादन कम करने को कहा गया है। इस दौरान पीक डिमाण्ड में भी लगभग एक हजार मेगावाट की कमी हुई जो अब घटकर 21700 मेगावाट के भी नीचे पहुंच गयी लेकिन शुक्रवार दोपहर यह घटकर 11333 तक लुढ़क गयी।

हिंदी हिन्दुस्त...