सोनभद्र, अगस्त 26 -- अनपरा,संवाददाता। प्रदेश भर में हो रही लगातार बारिश के चलते बिजली खपत में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। पांच दिन में बिजली की पीक डिमाण्ड 30292 मेगावाट से लुढ़ककर महज 25327 मेगावाट पर पहुंच गयी है। पांच हजार मेगावाट से अधिक की गिरावट का असर अनपरा-ओबरा समेत प्रदेश भर के तापीय बिजलीघरों के उत्पादन पर भारी पड़ा है। ग्रिड को बचाने के लिए यूपीएसएलडीसी के निर्देश पर उत्पादन निगम के बिजलीघरों को लगभग 31 सौ मेगावाट और निजी बिजलीघरों को 37 सौ मेगावाट उत्पादन कम करने को कहा गया। बेहद सस्ती बिजली के बाद भी अनपरा-ओबरा बिजलीघरों पर इसका उसर पड़ा। उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर को 940 मेगावाट,एमईआईएल के अनपरा सी बिजलीघर को 475 मेगावाट और ओबरा बिजलीघर को 170 मेगावाट कम लोड पर मशीने चलाने को कहा गया। उत्पादन निगम के हरदुआगंज बिजलीघर से उ...