सोनभद्र, मार्च 2 -- अनपरा,संवाददाता। प्रदेश की बिजली खपत में गिरावट का असर अनपरा-ओबरा बिजलीघरों के उत्पादन पर पड़ा है। रविवार को प्रदेश को सर्वाधिक सस्ती तापीय बिजली देने वाले अनपरा बिजलीघर और ओबरा बिजलीघर से लगभग 1250 मेगावाट बिजली उत्पादन कम कराया गया। माना जा रहा है कि महाकुंभ समाप्त होने के बाद बिजली की खपत का लगातार घटना जारी है। रविवार अपरान्ह बिजली खपत घट कर 9800 मेगावाट से भी नीचे जा पहुंची। नतीजतन अनपरा बिजलीघर से लगभग 860 मेगावाट और ओबरा बिजलीघर से 390 मेगावाट की थर्मल बैकिंग करने के निर्देश यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने दिये। लैंको अनपरा सी की दोनों इकाइयां बंद होने और अनपरा बिजलीघर की पहली इकाई के बंद होने के बावजूद यह थर्मल बैकिंग शाम तक जारी रही। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक बिजली की रोजाना औसत खपत फिलहाल बीते माह तक औसत 346 ...