सोनभद्र, मई 22 -- अनपरा,संवाददाता। प्रदेश में बुधवार शाम को हुई आंधी-बारिश का जबरदस्त असर बिजली खपत पर पड़ा है। बिजली की मांग गुरुवार की सुबह लुढ़क कर 16 हजार मेगावाट के इर्द-गिर्द रह जाने से सिस्टम कंट्रोल को ग्रिड बचाने के लिए जहां बेहद सस्ती बिजली देने वाले अनपरा-ओबरा बिजलीघरों से लगभग 1620 मेगावाट उत्पादन कम(थर्मल बैकिंग) करायी गयी वहीं उत्पादन निगम के हरदुआगंज(1270 मेगावाट की सभी चारों इकाइयां)पारीछा(920 मेगावाट की सभी चार )पनकी (660 मेगावाट की एक)और जवाहरपुर (1320 मेगावाट की दो)बिजलीघरों से उत्पादन बंद करा दिया गया है। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक इस के अतिरिक्त् निजी क्षेत्र के बीईपीएल की भी 450 मेगावाट की सभी दसों इकाइयां बंद करा दी गयी है।बंद करायी गयी सभी इकाइयों को मेरिट आर्डर पर अधिक महंगी बिजली देने के कारण यह कदम उठायें है। बेह...