सोनभद्र, जून 30 -- अनपरा,संवाददाता। उत्पादन निगम प्रबन्धन ने 30 जून को अनपरा-ओबरा समेत कई बिजली परियोजनाओं के मुख्य अभियन्ताओं के स्थानान्तरण आदेश जारी किये है। अनपरा डी परियोजना के महाप्रबन्धक विजय बहादुर मुख्य अभियन्ता स्तर दो को मुख्य महाप्रबन्धक पनकी स्थानान्तरित किया गया है। उनके स्थान पर इं प्रशान्त त्रिपाठी अधीक्षण अभियन्ता को प्रोन्नत कर मुख्य अभियन्ता स्तर दो अनपरा डी भेजा गया है। मुख्य अभियन्ता स्तर दो ओबरा ब राजकुमार को मुख्य महाप्रबन्धक हरदुआगंज भेज दिया है। सोमनाथ मिश्रा मुख्य अभियन्ता स्तर दो महाप्रबन्धक प्रशासन ओबरा से ओबरा ब का महाप्रबन्धक बनाया है। संजीव कुमार सिंगल मु अभि स्तर दो ओबरा सी को ओबरा सी के कोयला संचालन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। अनीश कपूर अधीक्षण अभियन्ता को पदोन्नत कर मुख्य अभियन्ता स्तर दो पर पारीछा ...