सोनभद्र, सितम्बर 11 -- अनपरा,संवाददाता। उमस भरी गर्मी से बिजली खपत में एक बार फिर इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटो के दौरान बिजली की पीक डिमाण्ड सितम्बर माह के अधिकतम 29361 मेगावाट के पार पहुंच गयी। नतीजतन हालात सम्भालनें को यूपीएसएलडीसी ने मांग गिरने पर रिजर्व शटडाउन पर बंद करायी गयी हरदुआगंज,पनकी,बीईपीएल आदि की सभी बंद इकाइयों को चालू करवाना पड़ा। गनीमत रही कि इस बीच बीते 6 सितम्बर से तकनीकी कारणों से बंद हुईअनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की पांचवी इकाई को भी बुधवार शाम 18:25 पर सफलता पूर्वक् सिंक्रोनाइज कर लिया। इसी के साथ अनपरा-ओबरा की सभी इकाइयों से प्रदेश को बिजली मिलने से काफी राहत रही। उत्पादन निगम के अनपरा और ओबरा बिजलीघर की सभी 14 इकाइयां और लैंको अनपरा सी की दोनों इकाइयों से भरपूर बिजली मिलने से प्रदेश में एक बार फिर सरप्लस ...