बोकारो, जुलाई 30 -- फुसरो। अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में अभिभावक गोष्ठी सह मासिक जांच परीक्षा एवं प्रथम आवधिक जांच परीक्षा कॉपी का अवलोकन कार्य किया गया। प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी के सचिव धीरज कुमार पांडे, विद्यालय समिति सदस्य शंकर कुमार ठाकुर एवं अभिभावकों द्वारा द्वीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन किया गया। प्रधानाचार्य ने मूल्यांकन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मूल्यांकन से पता चलता है कि भैया बहनों के किस विषय में सुधार की आवश्यकता है, जिससे सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलती है। अभिभावकों की कुल उपस्थिति 550 रही। वहीं भैया बहनों का प्रदर्शन शत प्रतिशत रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...