वाराणसी, अक्टूबर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के 14वें दीक्षांत समारोह में बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग की छात्रा अनन्या सिंह ने नया रिकॉर्ड बना दिया। अनन्या ने प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल सहित 17 पदक और पुरस्कार अपने नाम किए हैं। इसके अलावा छात्र आदित्य कुलकर्णी और सुयश विजय को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में 21 शाखाओं के कुल 1979 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी। इनमें 180 पीएचडी शोधार्थी भी शामिल हैं। स्वतंत्रता भवन में 16 अक्तूबर को होने वाले आईआईटी के 14वें दीक्षांत समारोह के टॉपर सूची की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष इस सूची में 62 मेधावी शामिल हैं। इन्हें कुल 123 पदक और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें 97 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 24 अन्य पुरस्कार शामिल हैं। 180...