बहराइच, दिसम्बर 23 -- कैसरगंज। पंचायत चुनावों के मद्देनज़र सभी मतदान बूथों पर अनन्तिम मतदाता सूची का आलेख्य रूप में वृहद प्रकाशन कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 24 से 30 दिसम्बर तक मतदाता सूची का निरीक्षण किया जा सकेगा तथा इसी अवधि में दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 1 जनवरी को 18 वर्ष पूरा करने वाले पात्र नागरिकों के आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे। दावे आपत्तियों का निस्तारण 31 दिसम्बर 6 जनवरी तक किया जाएगा। इसके बाद 13 से 29 जनवरी तक पूरक सूचियों का कम्प्यूटरीकरण कर उन्हें मूल मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाएगा। उपजिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि समय रहते मतदाता सूची का निरीक्षण कर किसी भी त्रुटि की स्थिति में दावा या आपत्ति दर्ज कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...