देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आयोजन स्थल पर बैठे अनधिकृत विक्रेताओं को पुलिस ने हटा दिया। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। पुलिस ने सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए रुद्राक्ष और अन्य धार्मिक सामग्रियों के अलावा अन्य प्रकार के सामान बेचने वाले विक्रेताओं को तुरंत हटा दिया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को देखते हुए आयोजकों और पुलिस ने मिलकर कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की। इस दौरान डीएसपी के निर्देश पर महिला पुलिसकर्मी और जवान तैनात किए गए, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। पुलिस ने यह भी ध्यान रखा कि कोई भी विक्रेता या बाहरी व्यक्ति कार्यक्रम के आयोजन में व्यवधान न डाल सके। इसके अलावा, भीड़ को व्यवस्थित तरीके से प्रवेश और निकासी की सुविधा देने के लिए...