कोटद्वार, मई 29 -- पूर्व में बरसात के दौरान आपदा की मार झेल चुके आमसौड़ के ग्रामीण एक बार फिर आपदा की आशंका से परेशान हैं। उनका कहना है कि पिछले साल की आपदा के बाद आश्वासन के बाद भी पहाड़ी का ट्रीटमेंट नहीं करवाया गया है, जिससे उन्हें एक बार फिर आने वाले वर्षाकाल में खतरे की आशंका हो रही है। इस संबध में गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले वर्षाकाल में गांव के ऊपर की पहाड़ी का हिस्सा टूटने से मलबा गांव में आ गया था, जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। कई ग्रामीणों को अपने घरों को छोड़कर अन्यत्र शरण लेनी पड़ी थी। बताया कि उस समय मौके पर पहुंचे अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने समस्या का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक ...