कन्नौज, अप्रैल 30 -- कन्नौज। देश की रक्षा में शहीद होने वाले भारत माता के अमर सपूतों की याद में अनवरत जलने वाली अमर जवान ज्योति इन दिनों कतरे भर रोशनी को तरस रही है। नगर पालिका की अनदेखी के चलते पिछले कई महीनों से अमर जवान ज्योति की लौ बुझी हुई है। यह महज शोपीस बनी हुई है। शहीदों की याद में पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री वंदे मातरम के कार्यकाल में नगर में असगर अली मोहम्मद अली गेट के निकट तिराहे पर शहीद जवानों की याद में अमर जवान ज्योति बनाई गई थी। तब से लगातार ज्योति अनवरत जल रही है। पिछले कई महीनों से अमर जवान ज्योति की कोई देखरेख नहीं की गई और यहां की ज्योति लगातार बंद है। जिसको देखते हुए योगी सेना प्रमुख पवन पांडे ने खुलकर विरोध किया और नगर पालिका को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 2 दिन के अंदर शाहीद स्मारक की अमर जवान ज्योति प्रज्वलि...