फरीदाबाद, मई 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बड़खल झील में पानी भरने के साथ ही जलकुंभी ने अपना कब्जा कर लिया है। छह माह पहले स्मार्ट सिटी द्वारा नगर निगम को सफाई का काम सौंपने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे न केवल झील की प्राकृतिक सुंदरता खराब रही है बल्कि जल जीवों के लिए खतरा बढ़ गया है। अरावली की वादियों में बसी बड़खल झील के जीर्णोद्धार का कार्य तेजी से चल रहा है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सेक्टर-21ए में बनाए गए सीवर शोधन संयंत्र से झील को पानी से भरने के लिए रोजाना पांच एमएलडी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा झील परिसर को विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है। बांध को सुंदर बनाने के लिए टाइलें बिछाई जा रही है। सुंदर हट्स बनाए जा रहे हैं। बच्चों के खेलने के लिए मनोरंजन स्थल और एम्यूजमेंट पार्क बनाया जा रहा है। ले...