वाराणसी, मई 21 -- वाराणसी। चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में लगे आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को साइबर सुरक्षा के बारे में बताया गया। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राहुल कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही सेबी की तरफ से ट्रेनर दीपक कुमार ने साइबर क्राइम एवं मनी मैनेजमेंट पर एक व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि अनजान से ओटीपी साझा न करें। अध्यक्षता प्रिंसिपल प्रो. नीलम गुप्ता ने किया। संचालन डॉ. सुमन यादव और डॉ. जितेन्द्र कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...