मैनपुरी, मई 8 -- क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर नेरा के प्राथमिक विद्यालय में थाना पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने ऑपरेशन जागृति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया और सुरक्षा व अपराध रोकने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से फोन पर बात न करें। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक ने साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी। अनजाने लिंक पर क्लिक न करें। वहीं चौकी इंचार्ज कौशलेंद्र सिंह गौतम ने कहा कि महिलाएं झूठे मुकदमा न लिखाएं। उन्होंने नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...