मिर्जापुर, अगस्त 3 -- मिर्जापुर। साइबर क्राइम पुलिस की ओर से शनिवार को जमालपुर में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरुक किया। अपराध से बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे बचाव के बारे में बताया। इसके अलावा साइबर की दुनिया में नया अपराध डिजिटल गिरफ्तारी की भी जानकारी दी गई। टीम में प्रभारी निरीक्षक रामअधार यादव, धर्मेन्द्र कुमार, अरविन्द यादव, प्रभाकर कुमार, महेन्द्र प्रसाद दुबे, गिरीश चन्द्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, विजय कुमार यादव, अभय कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...