शाहजहांपुर, फरवरी 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जीएफ में किया गया। अध्यक्षता अपर जिला जज एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूष तिवारी द्वारा की गयी। उन्होंने उपभोक्ताओं के अधिकारों पर चर्चा की। बताया कि सेवाओं से सम्बन्धित मामलों में प्रार्थना पत्र ज़िला उपभोक्ता फोरम में दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जितना हो सके अनजान लोगों से संपर्क में न आए। साइबर अपराध से सचेत रहें। तहसीलदार सदर आशीष कुमार द्वारा तहसील स्तर पर चलाई जा रही योजनाओं के विषय में अवगत कराया गया। जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने युवा भारत वेबसाइट के बारे में जानकारी दी। रोहित कुमार साइबर इंस्पेक्टर द्वारा साइबर अपराध के बारे में सचेत एवं जागरूक किया गया। डा. रहीस अहमद द्वारा साइबर अपराध क...