पौड़ी, दिसम्बर 3 -- नगर पंचायत सतपुली के तहत मॉडर्न पब्लिक स्कूल सतपुली में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सिविल जज सतपुली नेहा की अध्यक्षता बुधवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सिविल जज नेहा द्वारा छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को साइबर क्राइम, पोक्सो एक्ट, बाल संरक्षण व अन्य कानूनी जानकारी दी गई। इसके साथ बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह भी दी गई। इसके साथ छात्र-छात्राओं को किसी अनचाहे ओटीपी और सोशल मीडिया साइट पर अपनी फोटो वीडियो अपलोड ना करने की सलाह दी गई। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक गिरीश खुगशाल, प्रधानाचार्य मीना लिंगवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलवी मनीष खुगशाल, हरि सिंह, मुकेश बहुगुणा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...