रांची, अप्रैल 24 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। राजाडेरा गांव में बुधवार की रात आठ बजे एक हाथी ने दो लोगों पर हमला कर दिया। हमले में पुनीलाल सिंह घटवार और मनोहर सिंह घटवार घायल हो गए। पुनीलाल सिंह को हाथी ने सूंड में लपेटकर पटक दिया। इससे पुनीलाल का जबड़ा टूट गया उसके पंजरा में चोट लगी है। हाथी ने मनोहर सिंह को दौड़ाया और भागने के क्रम में मनोहर का पैर टूट गया। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी अनगड़ा में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पुनीलाल को रिम्स रेफर किया गया। दोनों अपने घर जा रहे थे अंधेरा होने के कारण हाथी ने हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...