रांची, जुलाई 6 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के ओबर गांव में हाथी के हमले में युवक श्याम बेदिया गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार की रात आठ बजे की है। बताया जाता है कि घुरती रथ के पूर्व गांव में मड़ई पूजा आयोजित की गई थी। पूजा का प्रसाद लेकर श्याम तीन दोस्तों के साथ अपने घर डिमरागढ़ा जा रहा था। रास्ते में हाथी ने सूंड से उठाकर पटक दिया। सूचना मिलने पर ग्रामीण पहलू बेदिया, मनेश्वर बेदिया, जेरो बेदिया और गोकुल बेदिया आदि ने बेहतर इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा। सूचना मिलने पर वनरक्षी कृष्णा महतो अस्पताल पहुंचे और विभाग की ओर से घायल श्याम को इलाज के लिए 5000 रुपये दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...