रांची, नवम्बर 10 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। रामकृष्ण मिशन आश्रम दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र मोरहाबादी रांची द्वारा झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के सहयोग से सोमवार को प्रखंड के सीताडीह गांव में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत किशोर मांझी द्वारा योग अभ्यास के साथ एवं वैदिक मंत्र पाठ के साथ दीप जलाकर की गई। आरकेएम के सचिव स्वामी भक्तिशानंद ने कहा कि भारत का राष्ट्रीय आदर्श त्याग और सेवा है, जिसे प्रत्येक युवा को ग्रहण करना होगा। हजारीबाग के डॉ दीपांकर मैती ने कहा कि भारत का पुनः उत्थान होगा और भारत फिर से विश्वगुरु बनेगा। जोन्हा प्रोजेक्ट हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका मनीला ज्योति लकड़ा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में योग गुरु प्रीतम बनिक ने स्वास्थ्य के संबंध में योग की भूमिका और उसके महत्व को समझाया। कार...