रांची, सितम्बर 19 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। बोंगईबेड़ा के बानपुर में शुक्रवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, दिव्यायन, मोरहाबादी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा और मृदा स्वास्थ्य जागरुकता अभियान चलाया गया। अभियान उत्क्रमित हाई स्कूल परिसर बानपुर में हुआ। वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को मृदा स्वास्थ्य की जानकारी दी। बताया कि रासायनिक खादों के अत्यधिक उपयोग से मिट्टी की उर्वरता में निरंतर कमी आ रही है और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी के कारण फसल उत्पादन प्रभावित हो रहा है। इसे रोकने के लिए मृदा परीक्षण कराना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का उपयोग करना और संतुलित पोषण प्रबंधन अपनाना आवश्यक है। मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ और सूक्ष्म पोषक तत्वों की संतुलित मात्रा फसलों की गुणवत्ता बढ़ाती है। मृदा संरक्षण केवल खेती के लिए ही नहीं, बल्कि पर्यावरण और आनेवाली पी...