रांची, जुलाई 9 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सेंट्रल मुहर्रम कमेटी हेसल के तत्वावधान में बुधवार को गोंदलीपोखर बाजार में मुहर्रम मेला का आयोजन किया गया। हेसल, मासू, साल्हन और तुरूप के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहर्रम का जुलूस निकाला। गोंदलीपोखर में लाठी खेल का शानदार प्रदर्शन किया। विधायक राजेश कच्छप बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मौके पर प्रमुख दीपा उरांव, जमीयतुल मोमिनीन 84 पंचायत के सदर मजीद अंसारी, मुस्तफा अंसारी, डॉ अमर कुमार चौधरी, अनवर खां, डॉ रिझू नायक, सिकंदर अंसारी, सिद्दीक अंसारी, मिन्हाज आलम, महमूद अंसारी, इब्राहिम अंसारी, सलीम अंसारी, साकिर अंसारी, रब्बानी राज, अब्दुल इमाम अंसारी, युनूस, इमरान और रज्जाक आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...