रांची, जनवरी 3 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के गांधीग्राम में शनिवार को 80 किसानों की गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में तरबूज की वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की किसानों को जानकारी दी गई। इस संबंध में इफको के क्षेत्र प्रबंधक ने बताया कि तरबूज के नर्सरी की तैयारी मुख्यतः किसान दिसंबर के प्रथम पखवाड़ा में शुरू करते हैं। इस समय मौसम में ठंड का प्रभाव अधिक रहता है। उन्होंने तरबूज की खेती में फास्फोरस, पोटाश और सूक्ष्म पोषक तत्वों के महत्व के बारे में जानकारी दी और कहा कि तरबूज बहु तोड़ाई वाली फसल है। कार्यक्रम में इफको के कुलदीप और अमरजीत अमर ने भी अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...