रांची, जुलाई 25 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा शुक्रवार को समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत अनगड़ा बीआरसी में दिव्यांग शिविर लगाया गया। इसमें तीन से 18 वर्ष के 94 दिव्यांग बच्चों की शारीरिक, मानसिक स्थिति की जांच की गई। इसमें से 53 बच्चों को उपकरण देने के लिए चयनित किया गया। मौके पर 21 बच्चों को विभिन्न प्रकार के उपकरण प्रदान किए गए। शिविर को सफल बनाने के लिए बीपीओ पंकज तिर्की, कमला एक्का, बीआरपी उमेश कुमार शर्मा, अमिता कुमारी, सीता मुंडा, शिक्षक दिलीप शर्मा, सोनी अधिकारी, दिनेश महतो और जैकी ठाकुर आदि का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...