रांची, अक्टूबर 7 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के छोटकी गोड़ांग के किसान बिगेश्वर महतो की एक बैल की वज्रपात से मौत हो गई और दो बैल गंभीर रूप से झुलस गए। घटना सोमवार को दिन के तीन बजे की है। बिगेश्वर ने बताया कि वह तीनों बैल को खेत में चरा रहा था। इसी बीच वज्रपात हुआ यही एकमात्र बैल का जोड़ा था। विगेश्वर ने हाल ही में 80 हजार रुपये एक जोड़ी बैल खरीदा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...