रांची, दिसम्बर 26 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। अनगड़ा के नवागढ़ में सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के दो वीर साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के शहादत दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को इन बाल वीरों के बलिदान की स्मृति में 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाजपा ग्रामीण के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने दोनों साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए समाज से धर्म की रक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों ने अपने धर्म और स्वाभिमान की रक्षा के लिए छोटी सी आयु में अपने प्राण न्योछावर कर दिए, जो अद्वितीय है। कार्यक्रम का संचालन मंडल मंत्री दिलीप मिर्धा ने किया। इस अवसर पर भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बुधराम बेदिया, ...