रांची, जुलाई 12 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश से प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में एक दर्जन लोगों का कच्चा मकान धराशायी हो गया। जरगा महतोटोली निवासी बसंती देवी का घर ध्वस्त हो गया। टाटी पंचायत के नवाडीह निवासी रामजीत उरांव, मानू उरांव, शांति देवी का घर ध्वस्त हो गया। टाटी मुखिया रामानंद बेदिया और पैका मुखिया ख्रिस्टीना केरकेटटा ने पीड़ित परिवार को अबुआ आवास का लाभ देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...