रांची, जून 13 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव के नेतृत्व में गुरुवार की रात में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर अनगड़ा थाना क्षेत्र से छह वारंटी गिरफ्तार किए गए। वहीं शुक्रवार को सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपियों में गोगो कोचा जोन्हा निवासी गोनुवा मुंडा, राजाडेरा निवासी शमशेर अंसारी, बंगलाटोली गेतलसूद निवासी मतोष उरांव, डोकाद निवासी रोपण लोहरा, मेढ़ा निवासी गुचू मुंडा और रामदेव लोहरा शामिल हैं। थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने बताया कि इसमें ऐसे भी अपराधी शामिल हैं जो काफी दिनों से फरार चल रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...