बदायूं, दिसम्बर 12 -- बदायूं। वित्तीय क्षेत्र में अनक्लेम्ड एसेट्स के सुगम और त्वरित निपटान के लिए जिला स्तरीय शिविर का आयोजन गुरुद्वारा हाल जोगीपुरा में किया गया। उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश पाल ने किया। कैंप में 24 ग्राहकों के अनक्लेम्ड जमा धनराशि 1.14 करोड़ का निपटान किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने ग्राहकों से कहा कि यह बैंकों द्वारा चलाई जा रही आपकी पूंजी आपका अधिकार योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ लेना चाहिए और अन्य लोगों को भी जागरूक करने को कहा। साथ ही बैंकों से अपील की कि आपकी पूंजी आपका अधिकार के तहत अनक्लेमड धनराशि, ग्राहकों को पहचान कर, शीघ्र निपटान किया जाये। कैंप में बैंकिंग फ्राड, साइबर फ्राड से बचने के उपाय भी ग्राहकों को बताया और कहा किसी भी व्यक्ति को किसी के द्वारा दिये गए लालच में नहीं आना चाहिये। उप मंडल प्रमुख बर...