लखनऊ, मई 30 -- योजना में सड़क का होगा चौड़ीकरण, 334 भूखण्डों की 10 जून को लॉटरी भी करायी जाएगी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। एलडीए की अनन्त नगर योजना को किसान पथ व यूपीसीडा से सीधे जोड़ा जाएगा। इसके लिए यहां पुरानी सड़क का चौड़ीकरण होगा। जिलाधिकारी विशाख जी व एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को अनंत नगर योजना का निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित बिंदुओं की समीक्षा भी की। उपाध्यक्ष ने बताया कि अनंत नगर योजना के 334 भूखण्डों की लॉटरी 10 जून को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी। योजना में 334 भूखण्डों के लिए 13,031 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही है। इसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। इसमें लगभग 2,100 आवासीय भूख...