कटिहार, सितम्बर 7 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। अनंत चतुर्दशी व्रत को करने से मनुष्य के सभी संकट दूर हो जाते हैं और उन्हें सांसारिक आवागमन से मुक्ति मिल जाती है। उक्त कथा बारसोई के अति प्राचीन प्रसिद्ध विष्णु मंदिर के पुजारी आचार्य रमेश पांडे ने शनिवार को अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं को अनंत भगवान श्री हरि की महिमा बताते हुए कही, उन्होंने कहा कि अनंत, जिसका न आदि का पता है और न ही अंत का अर्थात श्री हरी, जो अनंत हैं और इनकी कथा एवं महिमा भी अनंत है अनंत व्रत के बारे में बताते हुए कहा कि इस व्रत में स्नानादि करने के पश्चात अक्षत, दूर्वा, शुद्ध रेशम या कपास के सूत से बने और हल्दी से रंगे हुई चौदह गांठ के अनंत को सामने रखकर पूजा की जाती है, फिर अनंतदेव का ध्यान करके इस शुद्ध अनंत जिसकी पूजा की गई होती है को पुरुष दाहिनी और स्त्री बाय...