दरभंगा, सितम्बर 6 -- दरभंगा। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर बिहार भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने अनंत भगवान की पूजन-अर्चना की और सम्पूर्ण मिथिलावासी एवं देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि अनंत चतुर्दशी का पर्व आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, जो हमें धैर्य और संयम के साथ सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2025 के विस चुनाव में बिहार की जनता एनडीए को बहुमत से जिताएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...