सहरसा, सितम्बर 7 -- पतरघट। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व श्रद्धाभाव एवं आस्था के साथ मनाया गया। ग्रामीण श्रद्धालुओं के द्वारा अनंत रक्षा सूत्र का पंडितों के द्वारा नियम पूर्वक पूजा अर्चना कर कथावाचन के बाद व्रतियों के द्वारा अपने अपने बांहों में धारण किया। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाभारत काल से ही अनंत चतुर्दशी पूजा का शुरूआत किया गया। जिसका उल्लेख धर्मग्रंथों के साथ साथ विष्णु पुराण में भी किया गया है। भगवान विष्णु का आरधणा में अनंत चतुर्दशी व्रत मनाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...