शामली, सितम्बर 7 -- श्री 1008 पार्श्वनाथ दि0 जैन अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में चल रहे दशलक्षण महापर्व पर आज अनंत चतुर्दशी का पर्व भगवान वासुपूज्य जी के मोक्षकल्याणक महोत्सव के रूप में जैन श्रावको ने बडे हर्षाेल्लास के साथ मनाया। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में जैन धर्म के चल रहे पर्यूषण पर्व पर आस पास के शहरो से आये भक्तगणो ने बडे ही श्रद्धा पूर्वक दशलक्षण महापर्व के आज अंतिम पर्व उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म एवं अन्नत चतुदर्शी पर्व को बडे ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया। आज के दिन ही श्री 1008 वासुपूज्य भगवान जी को मोक्ष प्राप्त हुआ था जिससे सभी श्रावक/श्राविकाओं ने भगवान का मोक्षकल्याणक धूम धाम से मनाया। प्रातः 7 बजे से प0 सनत जैन ने विधि विधान के साथ श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान का न्वहन व शांतिधारा करायी। प0 सनत जैन ने बता...