गाज़ियाबाद, जुलाई 29 -- गाजियाबाद। कविनगर स्थित केडीबी स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हेड बॉय अनंत और हेड गर्ल अक्षिता शर्मा को चुना गया। श्रेष्ठ माथुर और हितेषी सिंघल को वाइस हेड बॉय एंड गर्ल बनाया गया। वहीं, लिटरेरी कैप्टन मैत्री यादव, सांस्कृतिक कैप्टन अर्शिता पांडेय, खेल कैप्टन ध्रुव चतुर्वेदी एवं समन्वयक सात्विक गुप्ता को नियुक्त किया गया। साथ ही विद्याल के चार सदन संस्कार, सत्कर्म, सद्भावना, संस्कृति के लिए भी कैप्टन, वाइस कैप्टन आदि चुने गए। नियुक्ति के बाद सभी ने कर्तव्य पालन की शपथ ली। इस मौके पर छात्रों को अनुशासन, सहयोग, नेतृत्व आदि गुर विकसित करने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...